भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार –
7 जनवरी 2020
मंगलवार
जन अधिकार पार्टी लोo के द्वारा आरा प्रखंड कार्यालय पर सीएए, एनआरसी बिल को लेकर एवं भोजपुर आरा में हो रहे हैं व्यापारियों की हत्या, लूट, दाखिल खारिज में 2 से 3 साल से लंबित को लेकर प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना आहूत किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार एवं संचालन सोनू कुमार ने किया।
प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि आए दिन दाखिल खारिज के नाम पर हजारों रुपया जनता से वसूला जा रहा है और 2 साल समय लग रहा है इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है।
जाप के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि जेएनयू पर हमला करने वाले नकाबपोश गृह मंत्री के इशारे एंव दिल्ली पुलिस के संरक्षण में हुआ है। भारत सरकार चाहती है पूरे देश के शिक्षा संस्थान को खत्म करना। इसलिए आज तक बीजेपी सरकार ने विश्वविद्यालय नहीं खुलवाया, न ही कोई शिक्षक की बहाली की।
जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव जी से धरना के माध्यम से मांग किया गया कि जब जाप की सरकार बिहार में बनेगी और CAA व NRC पर आंदोलन करने वाले जो जेल जाएंगे उनको पेंशन की व्यवस्था की जाएगी।
जाप प्रदेश युवा के अध्यक्ष डॉ बबन यादव ने कहा कि सरकार पुलवामा में घटना करा सकती है तो देश में कही भी घटना को अंजाम दे सकते हैं। आज गृह मंत्री और प्रधानमंत्री CAA व NRC पर रोज अपना बयान बदल रहे हैं। जैसे नोटबंदी के समय हुआ था। जीएसटी और नोटबंदी दोनों फेल हुआ। वैसे ही एनआरसी और सीएए भी फेल होगा।
धरने में शामिल लोगों में जुआ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ बबन यादव, जिला अध्यक्ष.डा०ब्रजेश कु० सिंह, युवा अध्यक्ष रघुपति यादव, वि० वि० अ० सुजीत कुशवाहा, अजीत कुमार, प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, सोनू कुमार, मनोज यादव, राजेंद्र सिंह, सोनू चौधरी, मो० परवेज आलम, पप्पू पासवान, हरेंद्र कुशवाहा, मोहन प्रसाद राय, बंटी कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, राजू कुमार सिंह, सुबोध, धनजीत, धर्मेंद्र, मनीष आदि लोग शामिल थे।