वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
05 जनवरी 2020
रविवार
एनआरसी एवं सीएए के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को मोटरसाइकिल जुलूस निकाली।
उक्त मोटरसाइकिल जुलूस वीरपुर स्थित पुल चौक से शुरू होकर पकड़ी, मुजफ्फरा, डीह, नौला सिकरहुला समेत प्रखंड के विभिन्न गांवो का भ्रमण करते हुए पुनः वीरपुर पहुंच कर संपन्न हुई।
इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओ ने एनआरसी एवं सीएए के समर्थन मे नारे लगाए। मोटरसाइकिल जुलूस का नेतृत्व पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता,भाजपा मंडल अध्यक्ष चुन्नू कुमार चंदन, प्रखंड महामंत्री संजीत पासवान, मुखिया पंकज कुमार सिंह, अनिल कुमार अकेला आदि कर रहे थे।
इस मौके पर भाजपा नेत्री डा पूजन सिंह, राम सखा सिंह, राम कुमार, राज कुमार पंडित, रौशन सहनी, रामाधार समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।