भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार-
4 जनवरी 2020
शनिवार
भोजपुर श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन स्थानीय रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में हुआ।
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, उप निदेशक नियोजन मनोज कुमार शर्मा तथा स्वच्छ भारत प्रेरक निखिल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
नियोजन मेला में कुल 15 नियोजक भाग लिए जिसके द्वारा कुल 1465 रिक्ति के विरुद्ध 656 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अतिरिक्त जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र धनुपरा जिला उद्योग केंद्र, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला श्रम कार्यालय, पंजाब नेशनल बैंक, अप्रेंटिसशिप कुशल युवा कार्यक्रम के द्वारा भी स्टॉल लगाए गए तथा सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
नियोजन मेला में श्रमिकों के कल्याण हेतु जारी योजना के तहत कुल 6 लोगों को सहायता राशि प्रदान की गई। आरा सदर के बबीता कुमारी को दुर्घटना मृत्यु हेतु ₹400000, जगदीशपुर प्रखंड के सलोन देवी को स्वाभाविक मृत्यु हेतु ₹100000 तथा नागेश्वर राम को विवाह सहायता के रूप में ₹50000, बड़हरा प्रखंड के विलास शर्मा, सतनारायण राम, तेज नारायण राम में प्रत्येक को ₹50000 प्रदान किए गए।
कुशल युवा कार्यक्रम के तहत उत्कर्षिनी कुमारी, ललिता कुमारी, सौम्या राज को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।