भोजपुर (आरा) ::–
बबलू कुमार-
4 जनवरी 2020
शनिवार
19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के सफल, सुचारु एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु कृषि भवन सभागार में भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग को मानव श्रृंखला के आयोजन हेतु नोडल विभाग बनाया गया है किंतु इस कार्य में सभी विभागों तथा आम जनों की सहभागिता एवं सहयोग अपेक्षित है।
बैठक में जिलाधिकारी ने श्रृंखला की लंबाई, मुख्य मार्ग की लंबाई, उप मार्ग की लंबाई, मानव बल का आंकलन, संचालन समिति की बैठक, वातावरण निर्माण कार्य, निर्जन स्थल सहित कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की। भोजपुर जिला में कुल 420 किलोमीटर में मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। जिसमें मुख्य मार्ग पर 160 किलोमीटर तथा उप मार्ग पर 270 किलोमीटर की श्रृंखला बनाई जाएगी। यद्यपि 20% अतिरिक्त लंबाई श्रृंखला के लिए चिन्हित किया गया है।
आगामी 6 जनवरी को प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारी को प्रखंड में जाकर मानव श्रृंखला के सफल आयोजन हेतु बैठक करने तथा उस प्रखंड में श्रृंखला निर्माण संबंधी सभी पहलुओं के बारे में अपराहन 5:00 बजे तक रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि जिस तरह से जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक आयोजित कर श्रृंखला निर्माण हेतु प्रशासनिक रणनीति बनाई गई है। उसी प्रकार से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर गठित संचालन समिति की भी बैठक अविलंब करने एवं प्रतिबेदित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने वातावरण निर्माण के तहत सोशल मीडिया का प्रयोग करने, शहरी क्षेत्रों में ई-रिक्शा द्वारा प्रचार प्रसार करने तथा डॉक्टर की पर्ची पर श्रृंखला निर्माण हेतु स्लोगन का स्टांप लगाने, गैस सिलेंडरों पर स्टीकर साटने एवं वाहनों पर पोस्टर चिपकाने को कहा ताकि मानव श्रृंखला में आधिकाधिक संख्या में आम जनों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने प्रत्येक विभाग के अधिकारी एवं कर्मी को सक्रिय एवं तत्पर होकर सरकार द्वारा आहूत मानव श्रृंखला निर्माण कार्य में पूर्ण सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही अन्य व्यक्तियों को भी सरकार के इस महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तन की मुहिम में शामिल होने एवं सहयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूलों में रचनात्मक गतिविधि का आयोजन करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने बतलाया कि स्कूली बच्चों के द्वारा अपने माता पिता को संबोधित पत्र बच्चों के माध्यम से ही भेजा जाए जिसमें समाज हित एवं जनहित में आगामी मानव श्रृंखला में भाग लेने हेतु उनसे अनुरोध की गई हो।
साथ ही विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पेंटिंग प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जा सकता है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बैठक में अवगत कराया कि शिक्षा विभाग द्वारा 3 नुक्कड़ नाटक की टीम के द्वारा जन जागरण का कार्य किया जा रहा है तथा सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे। प्रति 200 मीटर पर सेक्टर एवं उप सेक्टर के लिए कर्मी को चिन्हित कर मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दायित्व दिया गया है।
उन्होंने बतलाया कि कूल 23455 नारा लेखन का कार्य शिक्षा विभाग द्वारा किया गया है तथा छह जगहों पर दीवाल लेखन का कार्य किया गया है। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा की गई अपील की प्रति प्रखंडों को भेजा गया है जहां से वितरण का कार्य जारी है। जिलाधिकारी ने टोला सेवक तालिमी मरकज विकास मित्र जीविका दीदी आशा कार्यकर्ता आंगनबाड़ी सेविका सहायिका सहित अन्य पंचायत स्तरीय कर्मियों को सक्रिय कर गांव गांव में भ्रमण कर जन जागरूकता का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मानव श्रृंखला की अगली बैठक 7 जनवरी को की जाएगी। जिसमें कार्य के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक में नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान, डीटीओ माधव कुमार सिंह, सभीअनुमंडल पदाधिकारी, सभी डीसीएलआर, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गण उपस्थित थे।