बिहिया (भोजपुर) ::–
बबलू कुमार-
03 जनवरी 2020
शुक्रवार
राज्य में शराबबन्दी पूरी तरह से सफल है. पीने वाला तो सल्फास भी खोज लेगा, जरूरत है शराब से तौबा करने की, लोग शराब नहीं पीएंगे तो बेचने वाले खुद हीं दूसरे काम-धंधे में लग जाएंगे- उक्त बातें पूर्व मंत्री सह जदयू राज्य परिषद के सदस्य भगवान सिंह कुशवाहा ने बिहिया में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं राज्य में लॉ एण्ड आर्डर के सवाल पर कहा कि सब नियंत्रण में है. सरकार का सात निश्चय कार्यक्रम बेहतर तरीके से लागू किया जा रहा है, जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत राज्य के जलाशयों, पोखरा व कुंए का जीर्णोद्धार किया जा रहा है.
श्री कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का तेजी से कायाकल्प हो रहा है. शिक्षा का बजट 34 हजार करोड़ कर, शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार कदम बढ़ा चुकी है. उन्होंने कहा कि जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में शीघ्र हीं एक डिग्री कॉलेज खुलेगा, इसके लिए बिहिया प्रखंड में जमीन की तलाश की जा रही है. राज्य सरकार प्रत्येक अनुमंडल में एक डिग्री कॉलेज खोल रही है.
पूर्व मंत्री ने कहा कि जगदीशपुर विधानसभा के जितौरा बरांव में साढ़े ग्यारह एकड़ जमीन में इंजीनियरिंग कॉलेज और साढ़े 23 एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. जगदीशपुर प्रखंड के ककिला में 26 करोड़ की लागत से पोलिटेक्निक कॉलेज खोला जा रहा है।
जदयू नेता ने एनडीए के नेताओं के बड़े बोल पर कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक चल रहा है। पार्टी में किसी और के कुछ भी कहने का कोई मतलब नहीं है, जदयू का मतलब नीतीश कुमार। इस मौके पर जदयू नेता लालबहादुर महतो समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।