वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
02 जनवरी 2020
गुरुवार
आज गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के तत्वावधान मे वीरपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के मैदान मे प्रखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मुकाबले मे मुरादपुर की टीम ने बरैपुरा को 78-59 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया।
कबड्डी प्रतियोगिता मे सुदामा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्हे बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। मुख्य अतिथि पर्रा पंचायत के मुखिया लाल बहादुर शर्मा ने विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रतिभा की कमी नही है आवश्यकता है उस प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ाने की।
![](http://nationalnewstoday.in/wp-content/uploads/2020/01/IMG-20200102-WA0005-300x300.jpg)
फाइनल मुकाबले मे विजय कुमार सहनी एवं अनिल कुमार सिंह ने मैच रेफरी का कार्य किया।
इस मौके पर वीरपुर प्रखंड नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक घनश्याम कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के एच एम मनोज कुमार झा, रंजन कुमार झा, सर्वेश झा, हेमन्त कुमार, ऋषभ कुमार, प्रेम कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।