Wed. Feb 12th, 2025

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में मुरादपुर ने बरैपुरा को हराया

वीरपुर-बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::–

02 जनवरी 2020

गुरुवार

आज गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र बेगूसराय के तत्वावधान मे वीरपुर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के मैदान मे प्रखंड स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस फाइनल मुकाबले मे मुरादपुर की टीम ने बरैपुरा को 78-59 से पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमाया।

कबड्डी प्रतियोगिता मे सुदामा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। उन्हे बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला। मुख्य अतिथि पर्रा पंचायत के मुखिया लाल बहादुर शर्मा ने विजेता एवं उप विजेता टीम को शील्ड प्रदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया ने कहा कि खेल से आपसी भाईचारा मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो मे प्रतिभा की कमी नही है आवश्यकता है उस प्रतिभा को पहचान कर आगे बढ़ाने की।

कबड्डी खेलते प्रतिभागी

फाइनल मुकाबले मे विजय कुमार सहनी एवं अनिल कुमार सिंह ने मैच रेफरी का कार्य किया।

इस मौके पर वीरपुर प्रखंड नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक घनश्याम कुमार, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर्रा के एच एम मनोज कुमार झा, रंजन कुमार झा, सर्वेश झा, हेमन्त कुमार, ऋषभ कुमार, प्रेम कुमार समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed