Thu. Apr 24th, 2025

अनोखा नववर्ष :: उत्साही युवाओं का जुनून, जरूरतमंदों के बीच नए व पुराने कपड़े बाँट कर मनाया नए साल का जश्न

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

01 जनवरी 2020

बुधवार

उत्साही युवकों का टोली नव वर्ष  मनाने का अनोखा तरीका सराहनीय कदम है। यह समाजिक बदलाव का संकेत देता है। युवाओं का सोच नव वर्ष में नया और  प्रेरणादायक होना, नए साल की शुरुआत  में अच्छी पहल मानी जा रही है।

वर्ष 2020 की सुबह सूर्य की पहली किरण निकलने के साथ ही शहर में एक अलग ताजगी देखने को मिली। जिले के कुछ उत्साही युवकों ने नए साल को कुछ अलग ही अंदाज में मनाया। हरेक लोग नए वर्ष के प्रथम दिन को यादगार मनाने की कोशिश, घूमने व पिकनिक मनाने में कर रहे थे। तो वही जिले के युवा पहली जनवरी के दिन सुबह सुबह 5 से 6 डिग्री ठंड से कंपकंपाने वाले ठंड में भी जरूरतमंदों के लिए नए व पुराने कपड़े को बाँटकर नए वर्ष की खुशियाँ उन जरूरतमंदों के साथ मना रहे थे।

गरम कपड़ा बांटते युवक

बेगूसराय शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर घूम-घूमकर वैसे लोगों को गर्म कपड़े दिए गए, जिसे इसकी असली आवश्यकता थी। गर्म कपड़े बाँटने के क्रम में ही एक वृद्ध महिला के आँखों मे आँसू थे क्योंकि इस कंपकंपाने वाले ठंड में बिना गर्म कपड़े के वो भगवान-भगवान कर रही थी। अचानक से आये ऐसे मदद से वो अचंभित भी हुई और भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि तोरा रूप में भगवान एलखिन आय, नैय ते हम नैय बचतीये र आय, तोय लोग के खूब आशीर्वाद बौआ अच्छा काम कर रहलो हन।

साईं की रसोई व सेवा जरूरतमंदों की टीम के द्वारा संयुक्त प्रयास से सभी युवाओं ने समाज के लिए एक बेहतरीन पहल को पेश किया है जिसकी प्रशंसा बेगूसराय जिले समेत बाहरी जिलों में भी हो रही है।

नव वर्ष में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े बांटते युवक

अनोखे तरह से नववर्ष मनाने को लेकर इन युवाओं ने 20 दिन पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। अपने पॉकेट मनी से कुछ पैसे बचाकर इन युवाओं ने कुछ नए व गर्म कपड़े खरीदे और साथ ही शहर के विभिन्न जगहों से गर्म व साधारण कपडे को एक जगह एकत्रित करके बुधवार को ऐसे ठंड के मौसम में भी सुबह-सुबह निकल पड़े। *सूजा गाँधी ग्राम* की ओर, जहाँ जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़ा वितरण कार्यक्रम किया गया । वहीं सैंकडों बच्चों के बीच बिस्कुट का पैकेट बाँटा गया ।

बच्चों के पाठशाला में उत्साही युवक

टीम का नेतृत्व अमित जायसवाल ने करते हुए बताया कि सभी लोगों के आपसी सहयोग के साथ-साथ साईं की रसोई व सेवा जरूरतमंदों की टीम का यह साझा प्रयास है। हरेक साल के पहली तारीख को हमारा प्रयास होता है कि पहले दिन की खुशियाँ जरूरतमंदों के साथ बांटा जाय। श्री जायसवाल ने बताया कि जहाँ लोग एक तरफ पहले दिन घूमने जाते, बाहर हिल स्टेशन पर छुट्टियां मनाते हैं वही दूसरी तरफ हमारी टीम जरूरतमंदों के बीच सेवा देकर ही नए वर्ष की खुशियां मनाती हैं।

सिंहमा के राघव सिंह व मनियप्पा के राजीव ओमी ने और भी लोगों से अपील की आप भी अपने-अपने प्रयास से समाज के जरूरतमंदों के लिए कुछ न कुछ प्रयास करते रहें।

कुन्दन गुप्ता व रौनक ने बताया कि पूरे ठंड में आगे भी ऐसी मुहिम चलती रहेगी, हमारा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक गर्म कपड़े पहुँच सके।

चन्दन व तुषार ने कहा कि ऐसे कार्यों को करके हमसभी को आत्मीय संतुष्टि मिलती है ।

माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव सह बच्चों की पाठशाला के निदेशक रौशन कुमार व बच्चों के पाठशाला के शिक्षक सह साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्य सुमित कुमार व अभिषेक कुमार ने बताया कि हमसभी का प्रयास है कि पूरे साल में पर्व त्योहार के दिन में हमसभी वहाँ दिया जलाने का प्रयास करते हैं जहाँ सदियों से अंधेरा है। आप सभी को भी आगे आकर ऐसे नेक कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए।

सूजा गाँधी ग्राम निवासी विकास, विवेक और वार्ड 18 के सदस्य ध्रुव पासवान ने बताया की हमारे गाँव में आकर ऐसे नेक कार्य करने हेतु निश्चित ही सारे युवा बधाई के पात्र हैं।

इस मौके पर सूजा गाँधी ग्राम के वार्ड 18 के सदस्य ध्रुव पासवान, सुमित, संदीप, मणिकांत, रौनक, कुन्दन गुप्ता, तुषार, अजित कसेरा, चन्दन, राजीव, राघव, अभिषेक, विकास, विवेक, हर्ष, समेत अन्य मौजूद थे ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed