वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार
31 दिसंबर 2019
मंगलवार
वीरपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में आज मंगलवार को राजकीय कृत मध्य विद्यालय वीरपुर के प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक रमेशचंद्र शर्मा ने की। मंच संचालन सुकुमार सहनी, रंजन कुमार झा, संतोष कुमार ने की। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार पांडेय के द्वारा वीरपुर प्रखंड मे शिक्षा के क्षेत्र में किये गए कार्यों की सराहना की।

इस अवसर पर सेवानिवृत्त बीइओ को माला, चादर, डायरी, मोमेंटो, एलईडी टीवी एवं कई अन्य महत्वपूर्ण सामग्री से सम्मानित किया गया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, प्रखंड प्रमुख फूलन देवी, उप प्रमुख मृत्युंजय कुमार, एमडीएम साधनसेवी कोमलता कुमारी, एमडीएम साधनसेवी छोटन महतो, पूर्व प्रखंड प्रमुख मदनमोहन प्रसाद सिंह, शिक्षक संघ के नेता उमेश प्रसाद सिंह, चंद्रकांत राय, राजीव कुमार, साकेत सुमन, मिलन मिश्र, संत कुमार सहनी, मनोज कुमार झा, मनोहर विद्यार्थी, बीआरपी कृष्ण कुमार, मुखिया पंकज सिंह, लालबहादुर शर्मा, रामशंकर दास, श्रुति गुप्ता, शंकर महतो, शशि कुमार, वसीउल हक अंसारी समेत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक उपस्थित थे।