Thu. Apr 24th, 2025

बरौनी जंक्शन रेलवे प्लेटफार्म एवं आस-पास के फूट-पाथ पर जीवन गुज़र-वसर कर रहे लोगों के बीच कंबल एवं खादय सामग्री का किया वितरण

बरौनी-बेगूसराय ::-

राजीव नयन ::-

30 दिसंबर 2019
सोमवार

कड़ाके की ठंड बरसों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। इस स्थिति में आमा-अवाम परेशान हो चुके हैं। लगातार बढ़ रहे ठंड से बेसहारा और गरीबों के बीच आफत आ गई है। वैसे लोग जिनके सर के ऊपर छत ना हो और न ही तन ढकने को कपड़ा ऐसे बूढ़े, बच्चे और लाचार व्यक्तियों का प्रवाह करने वाला मसीहा ही होता है।

कंबल लिए बच्चे और दंपत्ति

इसी सिलसिले में आज बेगूसराय के प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय चिकित्सक डॉक्टर ए. के. सिंह के पुत्र आनंद सिंह एवं पुत्र वधु प्रीति सिंह व सुपुत्री, नवल किशोर सिंह (अवकाश प्राप्त उप-महाप्रवंधक एन. टी. पी. सी) के द्वारा आज बरौनी जंक्शन रेलवे प्लेटफार्म एवं आस-पास के फूट-पाथ पर जीवन गुज़र-वसर कर रहे 25 से अधिक बेसहारा बच्चों के बीच अतिशीत लहर से बचाव हेतु कंबल एवं खादय सामग्री का वितरण किया गया।

प्लेटफॉर्म पर उपस्थित शिक्षक दंपति और अन्य

 

इस मौके पर उन बच्चों से जुड़े शिक्षक दंपति अजीत कुमार एवं शबनम मधुकर भी उपस्थित थे। सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति एवं आनंद ने बरौनी, शोकहरा-02 निवासी शिक्षक दमाप्ति के द्वारा ऐसे समाज से वंचित, उपेक्षित व बेसहारा बच्चों को शिक्षा एवं समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की प्रयास को सराहनीय एवं अनुकरणीय बताया।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रीति सिंह ने कहा ऐसे सामाजिक कार्यों में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों को आगे आने की आवश्यकता है। हर सामाजिक समस्याओं को सिर्फ सरकार या संबंधित विभाग के भरोसे नही छोड़ा जा सकता है। ये हमारी भी नैतिक जिम्मेवारी है कि यदि हम सक्षम हैं तो बेवश और जरूरत मंद लोगों का सहयोग करे।

वही श्री आनंद ने ऐसे समाज के उपेक्षित बच्चों की, शिक्षा एवं सामाजिक उत्थान के लिए इस मुहिम से जुड़े शिक्षक दंपति को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed