वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
30 दिसंबर 2019
सोमवार
आज सोमवार को वीरपुर प्रखंड के वीरपुर पुर्वी पंचायत के पकड़ी गांव स्थित दुग्ध समिति भवन के ऊपरी तल पर कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अमिता भूषण ने समारोह पूर्वक किया ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत विधायक ऐच्छिक कोष द्वारा अनुशंसित पकड़ी दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति भवन के ऊपरी तल पर 13 लाख चार हजार रूपये की लागत से सीढी सहित कमरा का निमार्ण किया जाएगा।
उन्होंने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दलगत भावना से ऊपर उठकर विकास का कार्य कर रही हूं। सभी लोगो के प्रति समान विचार रखती हूं।बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायतो मे लगभग अस्सी लाख रुपए का विकास कार्य की गयी है। आगे उन्होंने कहा कि बेगूसराय विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार सभी गांव मे जनसंपर्क अभियान चलाकर जनता से मिलकर उनकी समस्याओ को निदान करने का प्रयास कर रही हूं।
वीरपुर पूर्वी पंचायत के मुखिया श्रुति गुप्ता ने कहा कि विधायक अमिता भूषण के नेतृत्व मे चौतरफा विकास हो रही है। विकास के कार्यो मे महिलाओ की अच्छी भागीदारी हो रही है।
कार्यक्रम को पुर्व मुखिया राम कृपाल महतो, राम सागर महतो, आलोक आनंद, मोहम्मद अशरफ, लड्डूलाल महतो, रत्नेश कुमार टुललू, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्य्क्ष संजीव कुमार, डा सहेंद्र सिंह समेत कई वकताओ ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रभूषण महतो ने की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के धर्मराज सहनी, दुग्ध समिति के अध्यक्ष शिव प्रकाश, सचिव राम नंदन महतो समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।