Wed. Feb 12th, 2025

जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत दस हजार से अधिक वृक्षारोपण का कार्यक्रम — गौरव सिंह राणा

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

29 दिसंबर 2019

रविवार

जल-जीवन-हरियाली योजना अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम के चौथे चरण में युवा जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा सदर प्रखंड लाखो पंचायत अन्तर्गत चक्की ग्राम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण मे एक सभा आयोजित कर सैकड़ो ग्रामीणो के बीच पेड़ वितरित करते हुए विधालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम में सदर प्रखंड अन्तर्गत आनें वाले पंचायत के पुरूष एवं महिलाओं ने भी भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जनता दल यू के पूर्व बिहार विधान परिषद् सदस्य सह प्रदेश उपाध्यक्ष रूदल राय, अतिथि के रूप में अतिपिछङा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेश राय, नगर जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार जैन, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, जिला महासचिव नीरज कुमार, जिला सचिव आशिष कुमार, मो. राजा, पियुष कुमार सिंह, शिव कुमार सक्सेना, राज कमल शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यकित मौजूद थे।

बैठक की अध्यक्षता युवा जदयू के सदर प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार ने की। वहां मौजूद रूदल राय ने कहा कि राज्य सरकार बिहार में चहुमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं। समाजिक कुरीतियों को जड से उखाड़ फेंकने का संकल्प जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने लिया है उसको लेकर पार्टी का हर एक कार्यकर्ता धरातल पर उतारने को लेकर तत्पर है। जल जीवन हरियाली एवं नशाबंदी को लेकर आगामी 19 जनवरी को जिले में बनने वाली विशाल मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए युवा जदयू के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक जागरूकता अभियान चलाकर पौधे बांटना और वृक्षारोपण करना बहुत ही सराहनीय पहल है।

बैठक में शामिल लोग

युवा जदयू जिला अध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने कहा कि जलजीवन हरियाली योजना के अन्तर्गत पूरे जिले में 10 हजार से अधिक वृक्षारोपण करने का लक्ष्य सभी युवा जद यू के साथियों को प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा जी के द्वारा दिया गया है। इसको लेकर जिला कार्यकारणी एवं प्रखंड कार्यकारिणी की टीम के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी प्रखंडों में जाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत कर दी गई है।

आगामी 19 जनवरी 2020 को बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिस तरह हमारे नेता  नीतीश कुमार जी इस कडाके की ठण्ड में पूरे बिहार के प्रत्येक जिले में जा कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का निर्देश दे रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। बरौनी प्रखंड के रामपुर बहुवारा ग्राम से इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है।

सदर प्रखंड अध्यक्ष सुमित कुमार ने कहा कि जिस तरह से दिन प्रतिदिन प्रदूषण बढ रहा है उस पर अविलंब रोकथाम के लिए एवं उससे निजात दिलाने के लिए वृक्षारोपण करना आवश्यक है। राज्य सरकार इस अभियान पर 24 हजार करोड़ रूपये खर्च कर रही हैं । इस मुहिम को पूरी तरह से धरातल पर उतारने को लेकर युवा जदयू के कार्यकर्ता पूरी तरह से संकलपीत है।

जिला महासचिव नीरज कुमार ने कहा कि आज के कार्यक्रम के माध्यम से समाज को एक संदेश देने का काम किया गया।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत चक्की ग्राम के डा शिव शंकर गुप्ता, श्री कांत सिंह, राजेश तांती, गोरेलाल सिंह, आको साह, सीता कुमारी, कंचन कुमारी, शांति देवी, सविता देवी, रेखा देवी, मनीषा देवी, रीना देवी सहित सैकड़ो महिलाओं और पुरुषों के बीच पेड वितरित किया गया।

वहां पर मौजूद सभी पुरूष एवं महिलाओं ने पेड़ को अपने अपने घर पर लगाने एवं इसे सुरक्षित रखने का भी संकल्प लिया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गुड्डू कुमार ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed