Wed. Feb 12th, 2025

बेगूसराय में सड़क हादसा — महिला की मौत, एसएच-55 जाम

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

28 दिसम्बर 2019
शनिवार

आज शनिवार की सुबह बेगूसराय-मंझौल एसएस-55 के रजौड़ा चौक के समीप सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई।
मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनद्वार निवासी मोहम्मद अनवर की पत्नी जन्नतुन खातून के रूप में की गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जन्नतुन खातून फल बेचकर परिवार का गुजर-बसर करती थी। प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की सुबह अपनेेे दुकान के समीप झाड़ू लगा रही थी। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचलते हुए भाग गया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

महिला की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण बेगूसराय-मंझौल एसएस-55 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस कारण राहगीरों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।
घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद मुआवजा का आश्वासन दिए जाने पर कई घंटे बाद यातायात शुरू हो सका।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed