Thu. Apr 24th, 2025

बिहार में 19 जनवरी के राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के लिए ::: कला जत्था की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार ::-

23 दिसंबर 2019

सोमवार

बिहार में 19 जनवरी 2020 के राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में आम जनमानस में जागरूकता कायम करने तथा अधिकाधिक लोगों का सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कृषि भवन परिसर से कला जत्था की टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिलाधिकारी ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें प्रदत्त रूट चार्ट के अनुसार गांव, टोले एवं मोहल्ले में गीत नृत्य की मनोरंजनात्मक एवं अभिनयात्मक प्रस्तुति कर सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचलों के सभी वर्ग के व्यक्तियों को जागरूक कर अधिकाधिक लोगों को मानव श्रृंखला में शामिल होने हेतु प्रेरित करने को कहा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिलावासियों से सरकार के सामाजिक परिवर्तन के इस मुहिम से जुड़ने तथा 19 जनवरी को आपस में हाथ से हाथ जोड़ कर खड़े होने एवं जिला एवं प्रदेश का गौरव / कीर्तिमान देश दुनिया में स्थापित करने की अपील की।

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी 2020 को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाएगा। श्रृंखला का निर्माण जल-जीवन-हरियाली, बाल-विवाह समाप्ति तथा दहेजबंदी पर आधारित होगा। इसके लिए वातावरण निर्माण कार्य के तहत शिक्षा विभाग के तीन कला जत्था की टीम द्वारा स्थानीय भाषा एवं स्थानीय लोकगीत एवं लोकनृत्य के माध्यम से लोगों को सामाजिक कुरीतियों के बारे में अवगत कराते हुए मानव श्रृंखला में भाग लेने हेतु लोगों को प्रेरित करेगा।

वातावरण निर्माण के लिए प्रभात फेरी, साइकिल रैली, चित्रकला, भाषण, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर एवं फ्लेक्स प्रदर्शित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी पार्टनर विभागों को सरकार द्वारा प्रदत्त दिशानिर्देश के अनुरूप कार्य करने एवं पूरा करने का निर्देश दिया है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा भी मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु वातावरण निर्माण के तहत एक प्रचार रथ आयेगा। जिसके साथ शिक्षा विभाग के कला जत्था की टीम द्वारा प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

इस मौके पर अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मुरारी कृष्ण सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed