Thu. Apr 24th, 2025

भोजपुर जिला में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 की समीक्षा बैठक

भोजपुर-

बबलू कुमार-

21 दिसंबर 2019

शनिवार

भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में खरीफ विपणन वर्ष 2019- 20 की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

उन्होंने किसानों का ऑनलाइन निबंधन करने, किसानों से धान का क्रय करने एवं भुगतान करने तथा मिलों का सत्यापन एवं टैगिंग 24 दिसंबर तक पूरा करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया।

उन्होंने चयनित पेक्सों में अधिक से अधिक किसानों का ऑनलाइन निबंधन कराने तथा निबंधित किसानों से धान की खरीदारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करते हुए 48 घंटे के अंदर किसानों का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देशित किया गया कि निबंधित सभी चावल मिलों का सत्यापन कर उसे पैक्सों के साथ संबद्ध कर अगले टास्क फोर्स की बैठक में अनुमोदन प्राप्त करने को कहा।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी बवन मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed