Thu. Apr 24th, 2025

NRC एवं CAA बिल के खिलाफ महागठबंधन द्वारा सड़क जाम, फूका पुतला

भगवानपुर(बेगूसराय)::–

राजीव नयन ::–

21 दिसम्बर 2019

शनिवार

राजद के आह्वान पूर्व घोषीत कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को प्रखंड राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा एन आर सी बिल के विरोध में मुख्यालय के आगे पथ को पूर्णतः जाम कर दिया।

जिसका कांग्रेस, भाकपा आदि ने समर्थन किया। उक्त धरना में अचानक राजद नेता सह पूर्व मुखिया जाहिद अफसर के नेतृत्व में बन्हारा एवम कटहरिया के सैकड़ों युवाओं द्वारा जुलुस की शक्ल में लाउडस्पीकर से एन आर सी एवं केब के विरोध में नारेबाजी करते हुए उक्त सड़क जाम स्थल पर शामिल हुए।

रोड जाम करते कार्यकर्ता 

वहीँ महागठबंधन के सारे सदस्यों सहिंत सैकड़ों की मुस्लिम युवाओं ने प्रखंड मुख्यालय, बीआरसी, बैंक, आंगनवाड़ी केंद्र आदि को बंद कराया। फिर सड़क जामस्थल पर एक सभा का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता करते हुइ मो.जाहिद ने उपस्थित लोगों को अपने ढंग से एन आर सी के बारे में बताते हुए उक्त काला कानून को वापस लेने की सरकार से मांग की।

कार्यक्रम को राजद प्रखंड अध्यक्ष दिनेश चौरसिया एवं युवा राजद के राकेश कुमार, कांगेस के यशवंत चौधरी, भाकपा के का.अशोक राय, मो.बसर, राजबंशी तांती, पूर्व प्रमुख कृष्णकुमार राय, इंद्रदेव राय, पूर्व उपप्रमुख रंधीर वर्मा आदि लोगों ने मोदी सरकार के द्वारा लाये गये उक्त बिल को वापस लेने की मांग की।

हड़ताल में शामिल कार्यकर्ता

अंत में राजद एवं मुस्लिम संगठनों द्वारा पी डव्लू डी पथ पर मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन किया।

उक्त धरनास्थल पर राजद नेता डा.संजीव कुमार यादव, शम्भूनाथ चौधरी, महेश पोद्दार, योगेंद्र महतो, साहेब शर्मा, अरुण कुमार सिंह, राम प्रकाश साह, शकील आलम सहित सैकड़ों राजद, कांग्रेस एवं वामपंथी कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed