Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय में युवा जदयू के नई जिला कमिटी एवं प्रखंड कमिटी का गठन

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

18 दिसंबर 2019

बुधवार

आज बेगूसराय में युवा जदयू के नई जिला कमिटी एवं प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। युवा जदयू बेगूसराय के अध्यक्ष गौरव सिंह राणा ने बिहार के सभी नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष में से सबसे पहले पटना से बेगूसराय आये प्रभारी लल्लू कुमार जी के सामने जिला कमिटी एवं प्रखंड कमिटी की घोषणा की।

जिसमें जिला उपाध्यक्ष – मोहम्मद आजाद, महेश कुशवाहा, संजय सिंह, नीरज पटेल, सचिन कुमार कुशवाहा, रमेश कुमार महतो को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। जबकि जिला महासचिव- नीरज कुमार सिंह, सुमन लता, पवन कुमार, मुकेश कुमार, सचिन सहनी को जिला महासचिव बनाया गया।

युवा जदयू की बैठक में शामिल पदाधिकारी

वहीं जिला सचिव – राकेश कुमार, ललन कुमार शर्मा, नीतीश कुमार, उमेश कुमार उर्फ बालाजी, आशीष कुमार, पियुष कुमार, सुनील कुमार को जिला सचिव बनाया गया। जिला प्रवक्ता के रूप मे अमित कुमार और प्रेम प्रकाश शर्मा को बनाया गया।  जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार महतो को बनाया गया। साथ ही जिले के सभी प्रखंडों में नये प्रखंड अध्यक्ष की भी नियुक्ति की गई।

नए प्रखंड अध्यक्ष ::–

बेगूसराय सदर- सुमित कुमार
चेरिया बरियारपूर – अर्जुन कुमार
खोदावंदपुर – उपेन्द्र कुमार वर्मा
छौडाही – पंकज कुमार दास
नावकोठी – अनिल महतो
बखरी – संजीत कुमार महतो
डंडारी – शिव पूजन कुमार
बलिया- सुजित कुमार
साहेपूर कमाल- प्रह्लाद कुमार
मटिहानी – संतोष कुमार
बछवाडा – आलोक नंदन
वीरपुर – अनुरंजन कुमार
मंसूरचक – राजीव पासवान
तेघडा – मनोहर कुमार
बरौनी – सुनील कुमार
गढपूरा – राजेश कुमार
शामहो – राकेश कुमार
भगवानपुर – शम्भू राय को प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया।

इससे पूर्व पटना से आए जिला प्रभारी को जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा के द्वारा चादर ओढाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहां मौजूद प्रदेश महासचिव अनिल पटेल जी ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाले बिहार में विधानसभा सम्मेलन के दौरान बेगूसराय जिले के सातों विधानसभा सम्मेलन में युवा जदयू अहम भागीदारी निभायेगा। सभी निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष को अभी से ही लग जानें को कहा गया है।

युवा जदयू के नई जिला कमेटी एवं प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष

मुख्य अतिथि सह प्रभारी के रूप में बेगूसराय पहुंचे रणवीर सिंह उर्फ लल्लू कुमार जी ने कहा कि जलजीवन हरियाली को पूरी तरह से धरातल पर उतारने को लेकर ज्यादा से ज्यादा की संख्या में वृक्षारोपण करे। इसमें तेजी लाएं। आगामी 19 जनवरी को बिहार में बनने वाले मानव श्रृंखला में युवा जदयू बढ चढकर भाग ले।

इस कार्यक्रम में मो रजी आलम, आयुष कुमार, संजीत कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed