भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::–
राजीव नयन ::–
16 दिसंबर 2019
सोमवार
प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार मे आज सोमवार को जल-जीवन-हरियाली, शराब बंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के तहत अगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला की तैयारी हेतू प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई।
जिसमें प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय, थाना, बालविकास परियोजना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखण्ड कृषि कार्यालय, प्रखण्ड पशुपालन विभाग, प्रखण्ड शिक्षा कार्यालय, मनरेगा, कल्याण विभाग, जीविका, साक्षरता एव अन्य प्रखंड स्तरीय विभाग के पदाधिकारीयो तथा कर्मियों की बैठक हुई।
जिसमे उपरोक्त तिथि को प्रस्तावित मानव श्रृंखला जो प्रखंड अंतर्गत गोसार बांध, मानोपुर से बनहारा ढाला एवं बनबारीपुर स्थित हनुमान चौक से तेघड़ा स्थित रेलवे गुमटी संख्या 13 तक कुल 24 किलोमीटर मे बनायी जायगे। जिसके निर्माण हेतू कूल 500000 मानव बल लक्षित है। जिसकी तैयारी के लिए बैठक मे उपस्थित सभी पदाधिकारी तथा कर्मी को निर्देशित किया गया है।
इस बैठक मे प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के अलावा अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त, पशु चिकित्सा पदाधिकारी राम नारायण सिंह, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह, प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी शत्रुघन कुमार, प्रखंड साक्षरता समन्वयक रंजन कुमार सहित प्रखंड के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।