Fri. Jul 18th, 2025

रेल मंडल समस्तीपुर में 14 से 21 दिसंबर तक चलेगा ऊर्जा संरक्षण सप्ताह

समस्तीपुर ::–

सत्यम कुमार महतो :: –

16 दिसंबर 2019

सोमवार

समस्तीपुर रेल मंडल में 14 से 21 दिसंबर तक चलने वाले ऊर्जा संरक्षण सप्ताह की शुरुआत की गई। इसके तहत रेल मंडल मुख्यालय के साथ ही विभिन्न स्टेशनों पर ऊर्जा की बचत पर स्लोगन के साथ बैनर स्टीकर पोस्टर आदि प्रदर्शित करके, आमजन व यात्रियों को जागरूक किया जाएगा।

रेल मंडल के विद्युत विभाग की ओर से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में एलईडी लाइट्स, बीएलडीसी फैन, एसी सोलर लाइट जैसे ऊर्जा बचत उपकरणों को प्रदर्शित करने के लिए कर्मचारियों को भी जागरूक किया जाएगा। स्टार रेट गीजर, डिजिटल टाइमर स्विच, एमएनसी सेंसर सहित कर्मचारियों और उपयोगकर्ताओं के बीच जागरूकता के लिए पंपलेट वितरित कर उन्होंने ऊर्जा संरक्षण के सुझावों को अपनाने का परामर्श किया जाएगा। ऊर्जा बचत उपकरणों को उपयोग करने और कर्मचारियों के बीच जागरूकता पर जोर दिया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पैनल कार्यालय ऊर्जा बचत के साथ ही ग्रीन इनर्जी के अधिक से अधिक उपयोग के लिए सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही रेलवे क्वार्टर में रह रहे रेल कर्मचारियों को भी ऊर्जा बचत के लिए जागरूक किया जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed