भोजपुर (पीरो) ::–
बबलू कुमार-
12 दिसंबर 2019
गुरुवार
भोजपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित यात्रा की प्रशासनिक तैयारी का जायजा लेने हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अधिकारियों की टीम के साथ पीरों प्रखंड के जितौरा गांव का दौरा किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
इस क्रम में जिलाधिकारी ने जितौरा में निर्माणाधीन आंगनवाड़ी केंद्र, जल जीवन हरियाली पार्क के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। उन्हें जितौरा में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी पीरो ने अवगत कराया। लाभुकों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने तथा उन्हें लाभान्वित कराने हेतु कृषि विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें संबंधित विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं को केंद्रित कर कार्य किया जाएगा।
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पास अवस्थित तालाब का जीर्णोद्धार कर उसका सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जल जीवन हरियाली पार्क को आधुनिक रूप से विकसित करने की योजना है। जिसमें कई तरह के फूल एवं पेड़ पौधे रहेंगे। जल जीवन हरियाली पर आधारित दीवाल लेखन एवं होर्डिंग फ्लेक्स लगाए जाएंगे। ताकि अधिकाधिक लोग सरकार की इस महत्वाकांक्षी अभियान के बारे में अवगत हो सकें।
जिलाधिकारी ने संचालित कार्यो की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी पीरों को देते हुए अविलंब कार्य पूरा करने को कहा।
जिलाधिकारी के साथ जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी, डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, अनुमंडल पदाधिकारी पीरो सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।