तेघड़ा-बेगूसराय ::–
नूर आलम ::–
12 दिसंबर 2019
गुरुवार
बेगूसराय जिले में बुधवार का दिन मनहूस रहा। अलग-अलग घटनाओं में तीन बच्चे के डूबने से मौत हो गई। पहली घटना आनंदपुर गांव की है। जहां दो बच्चे के डूबने से मौत हो गई थी।
वहीं दूसरी घटना तेघरा प्रखंड की है। जहां बुधवार की देर संध्या पानी भरे गड्ढे में गिरने के कारण पानी मे डूब कर एक लड़की की मौत हो गई। गुरुवार की सुबह गड्ढे से उसकी लाश बरामद की गई।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर लाश को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया। मृत्तिका फुलवारिया 3 पंचायत अंतर्गत बिषहर स्थान मुसहरी निवासी विश्वनाथ राय की 13 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी थी। घटना क्रम देर संध्या को किरतोल चौर से घास लेकर आने के क्रम में चिमनी द्वारा बनाये पानी भरे गड्ढे में फिसल कर गिर गई और पानी मे डूबने से मौत हो गई।
रात्रि में छोटी के नही आने पर खोजबीन शुरू किया गया सुबह में गड्ढे में पड़ी लाश पर लोगो की नजर पड़ी। घटना की सूचना पर परिजन पहुच कर उसकी पहचान की।