बेगूसराय ::–
नूर आलम ::–
12 दिसंबर 2019
गुरुवार
अपराधियों का हौसला अब इस कदर बढ़ गया है कि लूटपाट की घटनाओं को दिनदहाड़े अंजाम देने से भी नहीं चूकते है। इतना ही नहीं लूटपाट की घटनाओं को भीड़ भड़ी बाजार में कर निकल जाते हैं। अब इन लोगों के बीच पुलिस का भय बिल्कुल ही नहीं रहा। अब दिनदहाड़े लूटपाट की घटनाओं को आसानी से अंजाम देकर निकल जाता है। पुलिस प्रशासन देखते रह जाते है।
इसी सिलसिले में बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर गल्ला व्यवसाई से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने हथियार के बल पर दुकान में काम करने वालों को पहले बंधक बनाया इसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूटपाट का विरोध करने पर गल्ला व्यवसाई के साथ मारपीट भी की गई।
घटना बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार वार्ड-14 की है। बताया जाता है कि गल्ला व्यवसाई अपने दुकान पर था तभी लगभग सात की संख्या में आए अपराधी हथियार लहराते हुए दुकान पर पहुंच लूटपाट शुरू कर दी। गल्ला व्यवसायी ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की। हालांकि, लूटपाट और मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशो का तांडव देखा जा सकता है।
पीड़ित गल्ला व्यवसायी सुरेंद्र साह ने बताया कि सात की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधी अचानक दुकान में घुसकर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर सभी के साथ मारपीट करने लगे। इसमें दुकान का एक कर्मचारी घायल हो गया है। वहीं अपराधियों ने दुकान में रखे सारे रुपए लूट लिए। शोरगुल होने पर लोग घटनास्थल पर जुटने लगे। तब सभी बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल की। बखरी थानाध्यक्ष मुकेश पासवान ने बताया कि अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी के यहां लूटपाट की घटना को अंजाम दी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। दूसरी ओर बेखौफ बदमाशों के तांडव से व्यवसायियों में जवर्दस्त दहशत का माहौल बना हुआ है।