बेगूसराय ::–
11 दिसंबर 2019
बुधवार
बेगूसराय में पिछले दिनों ज्ञान भारती स्कूल के पास जी डी कॉलेज एनसीसी के छात्र की सड़क दुर्घटना में हुए मृत्यु के बाद हुए बवाल में मृत विवेक के निर्दोष परिजन सहित दर्जनों बेकसूर एनसीसी सहित अन्य छात्रों को पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे गिरफ्तारी के विरोध में आज 11 दिसंबर को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की एक टीम उप महापौर राजीव रंजन के साथ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार से मुलाकात की।
इन लोगों ने पकड़े गए निर्दोष छात्रों को छोड़ने, सिर्फ दोषी को ही गिरफ्तार करने, सुबह-सुबह दौड़ने जा रहे बेकसूर एनसीसी के छात्रों को बिना वजह पुलिस द्वारा परेशान करने के सवाल से अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि दोषी को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जाएगा, किसी भी निर्दोष को नहीं पकड़ा जाएगा, जो निर्दोष हैं उन्हें जल्द ही पूछताछ करके छोड़ दिया जाएगा, एनसीसी के छात्र या अन्य छात्र बिना भय के दौड़ें, उन्हें किसी पुलिस द्वारा परेशान नहीं किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार से मिलने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए नगर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष सजग सिंह, जिला मंत्री किशोर कुमार एवं प्रतीक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, जो दोषी हैं जिला प्रशासन उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही करें। लेकिन जो निर्दोष हैं उन्हें नहीं पकड़ा जाना चाहिए।
निर्दोष लोगों को पकड़े जाने के विरोध में हमारा संगठन आम छात्रों के साथ जिला प्रशासन के विरोध में बड़ा प्रदर्शन करने वाला था। लेकिन पुलिस अधीक्षक महोदय ने आश्वासन दिया की निर्दोष को छोड़ दिया जाएगा और जो निर्दोष है वह निर्भीक होकर अपना काम करें। पुलिस के द्वारा किसी भी तरह की उस पर बिना कसूर के कार्यवाही नहीं किया जाएगा।
इसी आश्वासन पर हम लोगों का बड़ा आंदोलन तत्काल टला है। आगे आने वाले दिनों में अगर जिला प्रशासन द्वारा निर्दोष छात्रों को पकड़ा गया। तो हम लोग जिला प्रशासन के खिलाफ आर-पार की लड़ाई अख्तियार करने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों जी डी कॉलेज के एनसीसी के छात्र विवेक कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद हुए बवाल के बाद बेगूसराय नगर थाना के द्वारा बेकसूर छात्रों एवं मृत छात्र के परिजन की गिरफ्तारी के बाद पिछले दिनों ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने जिला प्रशासन के खिलाफ जिला प्रशासन का पुतला दहन भी किया था। उसी क्रम में आज एआईएसएफ की टीम नगर निगम के उपमहापौर राजीव रंजन के साथ बेगूसराय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार से मिला।