समस्तीपुर ::–
सत्यम कुमार महतो ::-
8 दिसंबर 2019
रविवार
समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के निर्देश पर सिंघिया प्रखंड के लिलहौल माहे एवं नीरपुर भरारिया पंचायत में जल नल योजना की जांच विथान के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद आफताब आलम के द्वारा की गई है।
जांच अधिकारी के रूप में बिथान के वीडियो आफताब आलम ने जांच उपरांत बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जांच की गई जिसमें 3 पंचायत के दो दो वार्ड को जांच करना था। उसी के आलोक में नीरपुर भरा रिया के वार्ड 14 एवं 15 माहे के कोना अकौना डोडियाहा एवं लिलो हॉल पंचायत के सलाह और लिलहौलमूसा हारी में जांच किया।
जिसमें कार्य संतोषप्रद रहा है। नल पोस्ट नहीं बनाने पर उन्होंने नल पोस्ट बनाने का निर्देश दिया है। बताया गया कि योजनाओं पुराने रहने के कारण कार्य पूर्ण कर दिया था। परंतु नल पोस्ट नहीं किया गया था। पोस्ट बनाने से नल का मजबूत हो जाएगा।
मौके पर पंचायत सेवक विमलेश ठाकुर, मोहम्मद शब्बीर आलम के अलावे कई तकनीकी कर्मी उपस्थित थे।