Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय में छात्रों और पुलिस के बीच जबरदस्त भिड़ंत, छात्रों ने की रोड़े बाजी, पुलिसकर्मी घायल

बेगूसराय ::–

08 दिसंबर 2019

रविवार

आज बेगूसराय में छात्रों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। खबरों के अनुसार रात 11बजे दो युवक मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट कर गए थे। जिसमें एक छात्र  की मौत हो गई।  जिससे गुस्साए छात्रों का समूह सुबह  6:00 बजे से ही  मृतक के शरीर को  एनएच 31 ज्ञान भारती स्कूल के समीप रख कर, एनएच 31 जाम कर दिया। उसके बाद उपद्रव करने लगे। दर्जनों वाहनों के शीशे तोड़ दिए।

घटनास्थल पर जाते पुलिसकर्मी

खबरों के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मीरगंज मोहल्ला निवासी रामप्रकाश महतो के 22 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार की सड़क हादसे में शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। रविवार की सुबह में ज्ञान भारती स्कूल के पास एनएच 31 सड़क पर उसके शव को रखकर सड़क को जाम कर टायर जलाकर सैकड़ों की संख्या में छात्र आक्रोशित थे।

उपद्रवियों द्वारा वाहन का तोरा गया शीशा

इन आक्रोशित छात्रों को समझाने के लिए पहुंचे सदर डीएसपी राजन सिन्हा, टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र झा के अलावे कई थानों की पुलिस उसे समझाने बुझाने का हर संभव प्रयास कर ही रहे थे। इसी बीच छात्र और उग्र होकर जिला पुलिस प्रशासन के साथ रोड़ेवाजी करने लगे। इसमें सदर डीएसपी राजन सिन्हा, टाउन थाना अध्यक्ष अमरेंद्र झा समेत 4 महिला पुलिसकर्मी और 6 पुरुष पुलिसकर्मी को असामाजिक तत्वों के द्वारा रोड़े बाजी के दौरान घायल हो गए।

आक्रोशित छात्रों ने  जहां दर्जनों  बाहन  का शीशा तोड़ नुकसान पहुंचाया वहीं दूसरी ओर समाचार संकलन करने के लिए गये पत्रकार मनीष कुमार को असामाजिक तत्वो के द्वारा तस्वीर खींचने के दौरान उनका मोबाइल छीन कर उनकी भी पिटाई  कर दिया। जिससे वह भी घायल हो गए। स्थिति को अनियंत्रित होते देख पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को तितर-बितर किया इस बीच उपद्रवियों के द्वारा लगभग 3 दर्जन से अधिक ट्रक समेत कई अन्य वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। बड़ी मशक्कत करने के बाद कई थानों की पुलिस ने छात्रो के शव को अपने कब्जे में लेकर बेगूसराय सदर अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

 

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed