वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार :-
7 दिसंबर 2019
शनिवार
बेगूसराय नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के डिफॉल्टर बकायेदारों के विरुद्ध निर्गत वारंट पर कार्रवाई करते हुए भगवानपुर थाना की पुलिस द्वारा दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की नौला शाखा के बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया गया।
इस अभियान में नौला शाखा के प्रबंधक मनीष कुमार, बैंक के नीलामवाद नोडल अधिकारी अंकेश कुमार, नौला शाखा के अधिकारी अभिनव कुमार शामिल थे।
प्रबंधक ने बताया कि कई बकायेदारों द्वारा पूर्व में बैंक के विभिन्न शाखाओं से ऋण लिया गया, परंतु कभी भी बकाया चुकता करने का कोई प्रयास ही नहीं किया। बैंक द्वारा वसूली के सभी संभव प्रयास किए गये, समझौता हेतु भी कई बार नोटिस दी गई। परंतु ऋणी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। परेशान होकर बैंक द्वारा ऋणी के विरूद्ध नीलाम वाद दायर किया गया था। जिसमें जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी द्वारा वारंट निर्गत किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैंक हमेशा से सभी डिफॉल्टर बकायेदारों से समझौता के तहत ऋण चुकता कर ऋण मुक्त होने की अपील करती रही है, परंतु कुछ हठी बकायेदारों पर बैंक को बाध्य होकर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे सभी बकायेदार 14 दिसंबर के लोक अदालत में समझौता कराकर ऋण मुक्त हो सकते हैं अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी।