भगवानपुर ( बेगूसराय ) ::-
राजीव नयन
7 दिसंबर 2019
शनिवार
भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत तेयाय ओपी क्षेत्र के पश्चिमी सीमा पर अवस्थित चक्का से नवादा जाने वाली पथ के पास अवस्थित गड्ढे से करीब 20 वर्षीय युवक का शव बरामद होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
इस संबंध में तेयाय ओपी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि चक्का से नवादा गांव जाने वाले पथ के पास अवस्थित गड्ढे में एक अज्ञात युवक का शव फेका हुआ है। सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर अन्तयपरीक्षण हेतू सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।
बाद में उक्त शव की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के दुलारपुर निवासी रविन्द्र सिंह के 20 वर्षीय पुत्र नितीश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार उक्त मृतक अपराधिक प्रवृति का था। पुलिस ने नितीश की हत्या पीट-पीट कर कर एवं ईंट, पत्थर से कुचलकर बड़े ही बेरहमी से कर दिया गया था।
समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी, लेकिन प्राथिमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर डी एस पी आशीष आनंद, सर्किल इंस्पेक्टर राम निवास, भगवानपुर थानाप्रभारी दीपक कुमार एवं तेयाय ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद, ए एस आई रामकुमार सिंह आदि घटनास्थल पर पहुंचकर जाँच की।