Thu. Apr 24th, 2025

भोजपुर जन अधिकार छात्र परिषद ने पुतला दहन कर विरोध किया

भोजपुर(आर) ::–

बबलू कुमार –

04 दिसम्बर 2019

बुधवार

भोजपुर जन अधिकार छात्र परिषद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। जिसका अध्यक्षता विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने किया एवं संचालन रितेश कुमार ने किया।

वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय अध्यक्ष सुजीत कुशवाहा ने कहा कि आरा में लगातार हो रहे अपराध, छात्रों की हत्या अभी तक नामित अपराधियों की प्रशासन के द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाना,  छात्र मोहम्मद सोनू के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार करो, नहीं तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

भोजपुर जन अधिकार पार्टी लो०के जिला अध्यक्ष डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर छात्र मो सोनू की हत्यारा को 7 दिनों के अंदर अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो पार्टी बाध्य होकर 13 दिसम्बर को जिला समाहारालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। छात्र अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि बिहार में हो रहे लगातार हत्या, लूट, बलात्कार चरम सीमा पर पहुंच गई है। हत्या और बलात्कारियों को जब तक फांसी नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन चलता रहेगा। सरकार फेल एवं सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी है। छात्रों के हित में सरकार नाकाम होते जा रही है। छात्रों को लेकर एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है। बहुत बड़े पैमाने पर बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

इस पुतला दहन के कार्यक्रम में.अति पिछड़ा अध्यक्ष अविनाश शर्मा, सनोज चौधरी, मोहम्मद परवेज, मोहम्मद एहरार, बबलू , छोटन, मोहम्मद साजिद, समसे आलम, मुस्ताक आलम, राघव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed