Thu. Apr 24th, 2025

कैंडिल मार्च निकाल देश में बढ़ते बलात्कार की घटनाओं का किया विरोध :::  आइसा ने वर्मा कमिटि की सिफारिशों को लागू करने की उठाई मांग

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

04 दिसंबर 2019

बुधवार

देशभर में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के खिलाफ आइसा नेता फ़हीम आलम और सोनू फर्नाज़ के नेतृत्व में मंगलवार के देर शाम शहर के सिंघौल में छात्र-युवाओ ने कैंडिल मार्च निकाला। बलात्कार के खिलाफ कड़े कानून बनाने व जस्टिस वर्मा कमिटि की सिफारिशों को लागू करने की मांग करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

जनसमूह को संबोधित करते हुए आइसा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि विगत 28 नवंबर को हैदराबाद में कार्यरत 27 वर्षीय चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ सामूहिक बलात्कार के बाद उसे जिंदा जला कर मार डालने की दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर 2012 के दिल्ली गैंगरेप की याद दिला दी। दुनिया भर में भारत शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा भारत में प्रति दिन रेप की घटनाएं सामने आ रहे है। हैदराबाद की घटना के तुरंत बाद राँची और बक्सर से दिल दहला देने वाली बलात्कार की घटना सामने आई है।

हमारे देश मे साल में लगभग 40 हजार महिलाएं लाचार सिस्टम व समाज के इस खौफनाक दानव का शिकार बनती हैं। जिसमें से बहुत कम पीड़ितों को न्याय मिल पाता है। इसलिए हम कहते है की सरकार बलात्कार जैसे क्रूर घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अविलंब वर्मा कमिटी के सिफारिशों को लागू करे।

मौके पर आइसा के प्रदेश उपाध्यक्ष वतन कुमार ने मोदी-शाह की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश में मोदी, शाह की सरकार में बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हुआ है और इसके लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है। इनका बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा पूरी तरह से खोखला है। उल्टा इस सरकार ने बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। तथाकथित हिन्दू संस्कृति का दम भरने वालो ने झंडा लेकर बलात्कारियो के पक्ष में रैली निकाली थी। संघ और भाजपा अपने सभी बलात्कारी नेताओ को बचाने में लगी हुई है। जिससे समाज में गलत संदेश गया है। इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और जल्द से जल्द बलात्कार के दोषियों को त्वरित सजा की मांग करते हैं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed