Thu. Apr 24th, 2025

जीडी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में व्यापक पैमाने पर विश्वविद्यालय के नियम एवं आचार संहिता का उलंघन का लगाया आरोप

बेगूसराय ::–

03 दिसंबर 2019

मंगलवार
जीडी कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में व्यापक पैमाने पर विश्वविद्यालय के नियम एवं आचार संहिता का धड़तल्ले से उलंघन कर चुनाव में कराया गया धांधली — निशांत
प्रोफेसर राम इकबाल सिंह कॉलेज का प्रशासनिक अंग होते हुए आचार संहिता का उल्लंघन कर लगातार करते रहे कैंपस के अंदर एबीभीपी का प्रचार — सजग
बेगूसराय में छात्रसंघ चुनाव परिणाम आने के बाद महागठबंधन छात्र संघ ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत प्रिंसिपल को सौंपी। छात्र नेताओं ने जी डी कॉलेज के प्रोफेसर पर डायरेक्ट आरोप लगाते हुए एबीभीपी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने का आरोप लगाया।
छात्र नेताओं ने कहा कि सबसे पहले प्रोफेसर राम इकबाल सिंह के इशारे पर छात्र संघ चुनाव को लेकर जारी विश्वविद्यालय के नियम का उल्लंघन कर कॉलेज प्रशासन ने काउंटिंग एजेंट के रूप में सिर्फ प्रत्याशी को ही अंदर आने दिया और प्रत्याशी के बदले प्रत्याशी द्वारा चयनित किसी भी व्यक्ति को काउंटिंग एजेंट के रूप में जाने का अधिकार है। लेकिन नियम को तोड़ा गया।
इस बार के चुनाव में बीजेपी और सत्ता से जुड़े तमाम नेता एबीवीपी को जिताने के लिए एड़ी चोट किए हुए थे। उन्हीं सत्ता से जुड़े नेताओं के दबाव में और प्रोफेसर राम इकबाल सिंह का उनके साथ मिलीभगत कर एकतरफा चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराना एक शिक्षक की मर्यादा को तार-तार करता है। उपर्युक्त बातें चुनाव परिणाम से असंतुष्ट एनएसयूआई के राज्य उपाध्यक्ष निशांत सिंह एवं एआईएसएफ जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने प्राचार्य को चुनाव में हुए धांधली संबंधी शिकायत करते हुए कहा।
उन्होंने कहा कि हम लोगों ने कुछ सीट जरूर हारा है मगर हम लोग लगातार छात्रों के सवाल पर संघर्ष करते रहेंगे।
इस मौके पर एआईएसएफ कॉलेज अध्यक्ष विवेक कुमार, सचिव मोनू सिंह, एसबीएसएस कॉलेज छात्र संघ उपाध्यक्ष विपुल कुमार, एनएसयूआई के पवन कुमार, शंभू कुमार, मोहन कुमार, मुरारी कुमार सहित दर्जनों छात्र नेता थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed