Thu. Apr 24th, 2025

जीत का जश्न मनाने के बजाय बलात्कारी के खिलाफ एआईएसएफ की जीती हुई छात्राओं ने निकाला कैंडल मार्च

बेगूसराय ::–

हमें संघर्ष पर भरोसा है जश्न पर नहीं – अमीन हमजा

विजय श्री ::–

3 दिसंबर 2019

मंगलवार

बेगूसराय में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आने के बाद  एआईएसएफ के नवनिर्वाचित छात्र नेताओं ने कैंडल मार्च निकाल बलात्कारी को सजा दिलाने की  मांग की।

एक तरफ जहां सरकारी छात्र संगठन छात्र संघ चुनाव में जीतने के बाद जीत के जश्न में डूबा हुआ था, दूसरी तरफ श्री कृष्ण महिला कॉलेज में दो काउंसिल मेंबर को छोड़कर बाकी तमाम पद और काउंसिल मेंबर के जीतने के बावजूद जीते हुई प्रत्याशियों ने जश्न मनाने के बजाय डॉ प्रियंका रेड्डी के रेपिस्ट को फांसी देकर उसे न्याय देने की मांग को लेकर शाम को कैंडल मार्च निकाला। उपर्युक्त बातें महिला कॉलेज में जीती हुई प्रत्याशियों द्वारा निकाले गए कैंडल मार्च के दौरान सभा को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।

उन्होंने कहा कि हमें संघर्ष पर पूरा भरोसा है, संघर्ष करने वाले कभी हारते नहीं है कुछ जगहों पर हमने सिर्फ चुनाव हारा है हमारा संघर्ष कम होने वाला नहीं है। हमें संघर्ष पर भरोसा है जश्न पर नहीं।

इससे पहले छात्राओं का क्रांतिकारी जत्था महिला कॉलेज इकाई अध्यक्ष साफिया परवीन एवं छात्रसंघ महाविद्यालय प्रतिनिधि कोमल कुमारी के नेतृत्व में काली स्थान से हाथ में कैंडल, कार्डबोर्ड लिए प्रियंका रेड्डी को न्याय दो, रेपिस्टों को फांसी दो, देश की महिलाओं- छात्राओं की सुरक्षा की गारंटी करनी होगी इत्यादि गगनभेदी नारे लगाते हुए मेन रोड के रास्ते पटेल चौक पहुंची। वहां पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महिला कॉलेज छात्रसंघ नवनिर्वाचित अध्यक्ष अपसरा कुमारी ने की।

महिला कॉलेज छात्र संघ पूर्व महासचिव सह वर्तमान महाविद्यालय प्रतिनिधि सोनी कुमारी ने कहा कि रेपिस्ट- रेपिस्ट होते हैं उनका कोई धर्म नहीं होता, कोई भी धर्म इस तरह का कुकृत्य करने की इजाजत नहीं देता है, सरकार को रेपिस्टों के खिलाफ एक ऐसा कानून बनाने की जरूरत है जिसे सोचकर भी रेपिस्ट कांप उठे।

अपने अध्यक्षीय भाषण में महिला कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अपसरा कुमारी एवं महासचिव रूपम कुमारी ने कहा की सरकार इस देश की महिलाओं छात्राओं की सुरक्षा करने में विफल है। इस परिस्थिति में महिलाओं की सुरक्षा के लिए खुद महिलाओं को आगे आना पड़ेगा।
आज हम लोग जीतने का जश्न नहीं बल्कि प्रियंका रेड्डी के को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष की रणनीति बनाएंगे।

मौके पर जिला उपाध्यक्ष शमा परवीन, छात्र संघ उपाध्यक्ष नव्या, सह सचिव आशिया प्रवीण, कोषाध्यक्ष लवली कुमारी, महाविद्यालय प्रतिनिधि कोमल कुमारी, काजल कुमारी,शमा नाज, मौसम कुमारी, जीनत परवीन, सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थीं।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed