वीरपुर बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::–
02 दिसंबर 2019
सोमवार
आज सोमवार को नवीन प्राथमिक विद्यालय जगदर मुसहरी मे तिथि भोज आयोजित हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका विमल कुमारी ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण आशा देवी ने अपने पुत्र विकास कुमार की शादी के अवसर पर विद्यालय मे तिथि भोज का आयोजन किया।
जिसमे विद्यालय के बच्चो व अतिथियो ने पूरी, सब्जी के साथ मिठाई का आनंद उठाया। प्रखंड मध्याह्न भोजन साधन सेवी कोमलता कुमारी ने बताया कि तिथि भोजन के आयोजन से बच्चो के बीच सामुदायिक विकास, पोषण युक्त भोजन की प्राप्ति एवं समानता की भावना का विकास होती है।
मौके पर बीआरपी कृष्ण कुमार, सीआरसीसी संजीव कुमार झा, एच एम सुकुमार सहनी, सहदेव किशोर, अरूण कुमार ठाकुर, पुष्पलता कुमारी, शिक्षक राहुल कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, ओमप्रकाश समेत कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।