मधेपुरा ::–
रुपेश कुमार ::–
01 दिसम्बर 2019
रविवार
आज शहर के सदर थाना चौक के समीप रविवार को चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने दर्जनों वाहन का चालान काटा। इस चेकिंग से बचने के लिए कुछ वाहन चालकों ने मुख्य मार्गो को छोड़कर गलियों एवं अन्य रास्ते से जाते हुए दिखाई दिए।
वहीं पुलिस ने शहर के हरेक चौक -चौराहे पर वाहन चेकिंग तेज कर दी है। इधर कुछ दिनों से सुबह, दोपहर व शाम के समय शहर में जबरदस्त वाहन चेकिंग अभियान चल रही है। वहीं एमवीआइ के द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वाहन चालकों के कागजातों के अनुसार वाहन के चेसिस व इंजन नंबरों का भी मिलान करें।
उतना ही नहीं जिन वाहनों पर नंबर नहीं लिखे हैं, या फिर स्टाइलिस नंबर लिखाए गए हैं, ऐसे वाहनों का भी चालान करने के आदेश दिए गए हैं। रविवार को सियावर मंडल ने चेकिंग के दौरान दर्जनों वाहन चालकों से हजारों रुपए जुर्माना वसूल किया । जिन वाहन चालकों के साथ इंश्योरेंस, डीएल व कागजात पूरे नहीं थे और वाहन चालक ने अपने वाहन से संबंधित कोई कागजात नहीं दिखाएं, तो पुलिस के द्वारा ऐसे वाहनों को कब्जे में लेकर सीज कर दिया जाएगा।
वही एमवीआइ – राकेश कुमार ने कहा कि सभी वाहन चालक अपने वाहनों के कागजात व अपना डीएल, जूता, हेलमेट साथ लेकर चलें। चेकिंग के दौरान वाहन चालक पुलिसकर्मियों से उलझने के बजाय वाहनों के कागजात दिखाएं। उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान नियमानुसार नहीं चलने पर वाहन चालकों पर जुर्माना किया जाएगा।