भोजपुर (आरा) ::–
बबलू कुमार –
01 दिसंबर 2019
रविवार
भोजपुर जनता दल यू का जिला किसान प्रकोष्ठ का बैठक आरा स्थित जगदेव नगर के ग्लोबल स्कूल में किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक की संचालन जिला अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने किया।
बैठक में सभी वक्ताओं ने कहा कि संगठन को मजबूत करें ताकि आने वाले चुनाव में हमारा पार्टी मजबूत हो और हमारा सरकार पुनः बने। उनलोगों ने कहा कि हमारी सरकार के द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं को जनता तक कैसे पहुंचे, इस पर भी संगठन को काम करना पड़ेगा। किसानों को मिलने वाले लाभ जो सरकार के द्वारा चलाए जा रहा है कैसे मिले इस पर भी चर्चा किया गया।
इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड में हो रहे अफसरशाही के शिकायत भी मुख्य अतिथि के समक्ष किया और बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की बात कोई भी पदाधिकारी नहीं सुनता है। इसलिए हम सभी कार्यकर्ता नाखुश हैं। प्रदेश से आए हुए पदाधिकारी ने कहा कि हम लोग आपकी बात तो सिर्फ नेतृत्व तक पहुंचाने का काम करेंगे। ताकि आने वाले समय में ऐसी कोई शिकायत नहीं हो। साथ ही सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं सभी योजना आम जनता तक पहुंचे यही हमारा प्रयास रहेगा।
बैठक में उपस्थित पार्टी के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष करन वीर आजाद, मुख्य अतिथि किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ब्रजनंदन सैनी, निर्मल सिंह पटेल, कामेश्वर कुशवाहा, अजीत मेहता, संतोष मेहता के साथ सभी प्रखंडों के किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पार्टी के सक्रिय सदस्य सम्मिलित हुए।