बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
30 नवम्बर 2019
शनिवार
बेगूसराय में फिर मर्डर, दो युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। बेगूसराय में लगातार कानून को ठेंगा दिखाते आ रहे बेखौफ अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहन एघु में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में अपराधियों ने बीती रात मोहन एघु निवासी योगेंद्र ठाकुर के 25 वर्षिय पुत्र विश्वजीत कुमार और इसी गांव का रहने वाले दिलीप ठाकुर को गोलियों से छलनी कर उनकी हत्या कर दी।
खबरों के अनुसार दोनों का शव एघु गाछी में मिला है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच कर रही है।