वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
29 नवंबर 2019
शुक्रवार
वीरपुर प्रखंड में 11 दिसंबर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन अध्य्क्ष पद के 8 तथा प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 28 प्रत्यशियों ने प्रखंड कार्यालय में बने काउंटर पर पर्चा दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार वीरपुर पश्चिम पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष प्रमोद चौधरी, वीरपुर पूर्वी पैक्स से संतोष कुमार हजारी, पर्रा से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष फूलदेव शर्मा, भवानंदपुर पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्य्क्ष बबिता देवी एवं गेंन्हरपुर पैक्स से घनश्याम प्रसाद महतों समेत विभिन्न पंचायतों से तीन अन्य लोगों ने अध्य्क्ष पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
वहीं प्रबंध कार्यकारणी सदस्य के लिए 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित है।
इस मौके पर मुखिया लाल बहादुर शर्मा, राम शंकर दास, पंसस गीता ठाकुर, नवीन कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, श्रुति गुप्ता, पूर्व सरपंच ललन कुमार महतों समेत सभी प्रत्यशियों के दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।