वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
29 नवंबर 2019
शुक्रवार
दिव्यांग बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा मध्य विद्यालय वीरपुर के परिसर में आज शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इसमें प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय से चयनित करीब 50 दिव्यांग बच्चे शामिल हुए।नींबू चम्मच रेस में मध्य विद्यालय मुजफ्फरा की छात्रा दुर्गा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा निशा कुमारी द्वितीय एवं वीणा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जलेबी दौड़ में हाई स्कूल जगदर के छात्र रौशन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ में मध्य विद्यालय वीरपुर की छात्रा आंचल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर प्राथमिक विद्यालय सरौंजा के छात्र सचिन कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सेकरेस दौड़ में मध्य विद्यालय मुजफ्फरा की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की। मध्य विद्यालय वीरपुर के छात्र अनमोल कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं तृतीय स्थान पर मध्य विद्यालय मुजफ्फरा की छात्रा नेहा कुमारी रही।
गायन में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के छात्र अंकुश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी विद्यालय की छात्रा प्रीति कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त की। तीसरे स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी मुनीचक के छात्र मुन्ना कुमार रहे। पेटिंग में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली के छात्र गौतम कुमार ने प्रथम तथा मधु कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की। वहीं तीसरे स्थान पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी मुनीचक की छात्रा अंजली कुमारी रही।
समावेशी शिक्षा की प्रखंड बीआरपी प्रमिला कुमारी ने बताया कि उक्त सभी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित प्रतिभागियों को आगामी 3 दिसंबर को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
कार्यक्रम के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को बीआरपी प्रमिला कुमारी, विजय कुमार झा, संकुल समन्वयक सफी आलम आदि ने पुरस्कृत किया।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी एचएम राजेश कुमार समेत कई शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा बच्चें उपस्थित थे।