भोजपुर (गड़हनी) ::–
बबलू कुमार-
29 नवम्बर 2019
शुक्रवार
भाकपा माले द्वारा भोजपुर जिले के गड़हनी बाजार में भाकपा माले के शहीद कॉमरेड के याद में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें कॉ. जौहर, कॉ. निर्मल व कॉ. रतन की स्मृति में स्थापित स्मारक के समक्ष वरिष्ठ साथी सम्राट जी ने झंडोत्तोलन किया और पार्टी नेताओं और ग्रामीण ने माल्यार्पण और पुष्पांजली किया गया।
भाकपा माले नेता मनोज मंजिल ने बताया कि शहीद साथी कॉमरेड निर्मल गड़हनी के ही निवासी थे और मेडिकल के छात्र जीवन को त्याग कर सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई में आ गए थे। संकल्प सभा का संचालन सह अध्यक्षता पार्टी जिला कमिटि के वरिष्ठ नेता काॅ राम छपित राम ने किया। मुख्य वक्ता पार्टी के केन्द्रीय कमिटी सदस्य काॅ मनोज मंजिल रहे।
मंच पर पार्टी राज्य कमिटी सदस्य व गड़हनी के सचिव काॅ नवीन, जिला कमिटी सदस्य काॅ अवधेश, पार्टी नेता भीम, ओमप्रकाश, इंद्रदेव आदि उपस्थित थे।
मनोज मंजिल ने कहा कि आज 29 नवंबर है। 1975 में आज ही के दिन भाकपा-माले के दूसरे राष्ट्रीय महासचिव काॅ. सुब्रत दत्त (काॅॅ. जौहर), काॅॅ. डॉ.निर्मल महतो और काॅ. राजेंद्र यादव (काॅ. रतन) भोजपुर में शहीद हुुए थे।
उन्होंने कहा कि शहीद साथियों के सपनो को मंजिल पर पहुंचाने का आज का टास्क है। इस भाजपा जैसी सांप्रदायिक फासीवादी ताकत को मटियामेट करना और उनकी नागरिकता, जेएनयू संबंधी नीति के खिलाफ जन जन में जागरूकता पैदा करना।
भाजपा की एनआरसी की नीति को वापस करने के लिए आन्दोलन खड़ा करने की जरूरत है और 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के दिन शिक्षा और नागरिकता जो तमाम लोग के मानवाधिकार हैं उसके लिए प्रखंड पर प्रदर्शन किया जाएगा।