भगवानपुर (बेगूसराय) ::-
राजीव नयन ::–
27 नवंबर 2019
बुधवार
प्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर पंचायत में तेरहवीं वित्त आयोग 2012_13 के अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के विशनपुर में आंगनवाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कार्य में भारी घपले का मामला उजागर हुआ है।
इस बाबत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने प्रखंड विकास पदाधिकारी बलिया जहां वर्तमान मे उक्त कार्यरत पंचायत सचिव रामचंद्र चौधरी एवं तत्कालीन मुखिया रेनू देवी के विरुद्ध हेतु जिला पंचायतीराज पदाधिकारी को कार्यवाई हेतु लिखा है।
उक्त पत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने लिखा है कि तेरहवीं वित्त आयोग ( पंचायत अंश ) की राशि से ग्राम पंचायत राज मोख्तियारपुर प्रखंड भगवानपुर के योजना संख्या जनवरी 2012 _13 अंतर्गत ग्राम विशुनपुर, वार्ड संख्या 4 मे आंगनवाड़ी केन्द्र का भवन निर्माण कार्य मे घोर धांधली के संबंध मे आवेदक रामानुज महतो ग्राम विशनपुर के आवेदन पर जिला जन शिकायत पदाधिकारी बेगूसराय के द्वारा जाँच के क्रम मे उक्त योजना मे घोर अनियमितता एवं धांधली को सत्य पाया तथा उक्त पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 5216 दिनांक 1 सितंबर 2014 के द्वारा उक्त योजना मे सरकारी राशि का दुरुपयोग के आरोप मे तत्कालीन पंचायत सचिव रामचंद्र चौधरी एवं तत्कालीन मुखिया रेनू देवी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की अनुशंसा किया गया है।
उक्त योजना के दौरान रामचंद्र चौधरी इस पंचायत के पंचायत सचिव थे तथा उक्त योजना के अभिकर्ता भी थे। उक्त योजना का प्राक्लित राशि 6 लाख 23 हजार रुपए थी, जिसमे से 4 लाख 77 हजार 500 रूपए की निकासी की जा चुकी है, किन्तु उक्त योजना अपूर्ण है तथा मानक प्राक्लन के अनुरूप नही है एवं सरकारी राशि के दुरुपयोग का स्पष्ट प्रमाण है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने उक्त पंचायत सचिव एवं मुखिया को पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर निकासी की गई राशि की भुगतान प्रखंड नजारत मे जमा करने का निर्देश दिया है, तथा उक्त संबंध मे पंचायत राज पदाधिकारी बेगूसराय को आवश्यक कार्रवाई हेतू अपने ज्ञापांक 1797 दिनांक 23 नवंबर के आलोक मे लिखा है।