मधेपुरा ::–
रूपेश कुमार ::-
27 नवंबर 2019
बुधवार
जिला मुख्यालय स्थित थाना चौक के समीप बुधवार को एमवीआइ के नेतृत्व में संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों वाहनों से 1000 रुपए का चालान काटा गया। इस वाहन चेकिंग अभियान से चालकों में हड़कंप मचा रहा।
वहीं एमवीआइ राकेश कुमार के द्वारा मोटर चालकों के लिए निर्देश दिया गया है कि गाड़ी के साथ में हेलमेट एवं सभी कागजात उपलब्ध नहीं रहने पर 5 हजार रुपए से लेकर 25 हजार तक का चालान काटा जाएगा। और नियम के अनुसार नहीं चलने पर दोबारा पकड़े जाने पर चालान के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी चौक-चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कई चालकों को लाइसेंस, हेलमेट, जूता एवं गाड़ी के सभी कागजात उपलब्ध नहीं रहने पर 5 हजार तक का जुर्माना किया जाएगा। नाबालिक लड़का-लड़की को बाइक चलाते पकड़े जाने पर ₹25 हजार रुपए जुर्माना किया जाएगा।साथ ही उनके अभिभावक को पुलिस के माध्यम से सूचना दी जाएगी। अन्यथा दूसरी बार पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी बात यह है कि स्कूल, कॉलेज में नाबालिग के द्वारा बाइक या चार पहिया वाहन चलाते पकड़े गए तो गाड़ी जप्त कर के उनके माता-पिता पर केस कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। जिन वाहन चालकों के साथ रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, रोड परमिट, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने वाले वाहन को जप्त कर लिया जाएगा।