वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
27 नवंबर 2019
बुधवार
भाकपा माले से संबद्ध अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओ ने अपनी नौ सूत्री मांगो को लेकर बुधवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता रंजीत चौधरी ने की। संचालन बैजू सिंह ने किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे विक्रांत एवं मोहम्मद मोबसीर ने कहा कि मनेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, दाखिल खारिज समेत विभिन्न विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ मे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है।
पदाधिकारी एवं बिचौलिए की मिलीभगत से यह सब काम किया जा रहा है। भ्रष्टाचार को रोकने मे सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। भाकपा माले नेता गौरी पासवान एवं ननहकू पासवान ने नौला समेत विभिन्न गांवो मे वर्षो से सरकारी जमीन पर बसे भूमिहीन गरीबो को जमीन का पर्चा देने की मांग सरकार व विभाग से की।
धरना के अंत मे एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ एवं सीओ को अपनी नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा।