Thu. Apr 24th, 2025

पैक्स चुनाव के मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण संम्पन्न

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार-

23 नवम्बर 2019

शनिवार

पैक्स चुनाव 2019 के मतदान दल के कर्मियों का प्रशिक्षण स्थानीय हित नारायण क्षत्रिया उच्च विद्यालय आरा में उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को संपन्न हुआ।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने सभी कर्मियों से पैक्स चुनाव हेतु सभी बांछनीय जानकारी प्राप्त करने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने को कहा। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा नौ मास्टर ट्रेनर की व्यवस्था की गई तथा कर्मियों को निर्वाचन प्राधिकार द्वारा प्रदत्त निर्देश के अनुरूप प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था की गई।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पी वन, पी टू, पी थ्री एवं पीठासीन पदाधिकारी को ट्रेनिंग दी गई। इसमें मतपेटिका खोलने एवं बंद करने, मतदाता सूची, मतदान की प्रक्रिया, मतपेटिका सील करने, सुरक्षा की व्यवस्था, आचार संहिता, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र भरने, आदि बिंदुओं की जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों से भी प्रशिक्षण सामग्री से संबंधित पूरक प्रश्न पूछे गए।

इस तरह से प्रशिक्षण कार्यक्रम के सभी पहलुओं से कर्मियों को अवगत कराते हुए उनसे स्वतंत्र, निष्पक्ष स्वच्छ एवं पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। उन्हें चुनाव संपन्न कराने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय से भी अवगत कराया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed