Fri. Jul 18th, 2025

नशा मुक्ति एवं संविधान दिवस का आयोजन 26 नवंबर को

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार-

23 नवम्बर 2019

शनिवार

नशा मुक्ति दिवस एवं संविधान दिवस का आयोजन 26 नवंबर को कृषि भवन सभागार में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नशा मुक्ति दिवस के माध्यम से नशापान के दुष्परिणाम के रूप में व्यक्ति के पारिवारिक, सामाजिक, आर्थिक जीवन पर पड़नेवाले प्रभाव तथा सरकार की शराबबंदी कानून  का पालन करने एवं आम जनमानस में जागरूकता पैदा करने हेतु लोगों को शराब का उत्पादन, भण्डारण, वितरण, परिवहन तथा सेवन नहीं करने संबंधी तथ्यों से लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करना है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकालने का निर्देश दिया गया। ऐतिहासिक रमना मैदान से प्रभात फेरी का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें बच्चे तख्ती पर लिखे स्लोगन, पोस्टर बैनर के साथ महावीर टोला होते हुए क्षत्रिय हाई स्कूल में प्रभात फेरी समाप्त होगी।

इस अवसर पर कृषि भवन सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें माननीय मुख्यमंत्री बिहार के पटना में होने वाले कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से दिखाया जाएगा। नशा मुक्ति दिवस के मौके पर लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु जीविका की दीदियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है ताकि गांव- गांव में प्रचार प्रसार का व्यापक स्वरूप परिलक्षित हो।

जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति दिवस के शुभ अवसर पर लोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सभी प्रखंडों एवं अनुमंडलों में नशा मुक्ति पर आधारित फ्लेक्स लगाने का निर्देश दिया है ताकि आम लोग जागरूक एवं प्रेरित हो सकें।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed