मधेपुरा ::–
रूपेश कुमार ::–
22 नवम्बर 2019
शुक्रवार
छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई द्वारा जेएनयू प्रशासन के तुगलकी फरमान के खिलाफ आंदोलन कर रहे जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज एवं फर्जी एफ आई आर के खिलाफ छात्र राजद का एक दिवसीय धरना बीएनएमयू के मुख्य द्वार पर दिया गया।
इस अवसर पर छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईशा असलम ने कहा कि जेएनयू प्रशासन ने एक नवंबर 2019 को एक विज्ञप्ति जारी कर जेएनयू मे रह रहे छात्रों से वसूले जा रहे शुल्क को बढ़ा दिया गया। इसमें कमरे का किराया से लेकर बिजली, पानी की फीस वृद्धि और मेंटेनेंस शुल्क शामिल है। जो अब तक के इतिहास की सबसे महंगी और तानाशाही था। विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश साफ-साफ दिखता है।
इस मौके पर छात्र राजद जिला अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि आज शिक्षा के माहौल को हजारों साल पीछे धकेलने और गरीबों के बच्चों को शिक्षा से दूर रखने का केंद्र सरकार की सोची समझी साजिश है। वही छात्र राजद के सेंट्रल काउंसिल मेंबर माधव यादव, नीतीश यदुवंशी, नूनू बाबू उर्फ अमरेश यादव, अक्षय सिद्धांत, कौशल कुमार, मुकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार ने कहा कि जेएनयू के विश्वविद्यालय प्रशासन और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री इस स्थिति परिस्थिति के लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि तीन हफ्तों से मिलने की गुजारिश कर रहे हैं। सभी छात्रों की बात नहीं सुनी जा रही है। वही आज हमारे संगठन के 6 कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया तथा फर्जी fir कर गिरफ्तार करना सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन की दमनकारी रवैया को दर्शाता है अगर सरकार की यही नीति रहे तो पुनः देश ने जेपी आंदोलन का आगमन होगा।
इस मौके पर बसंत कुमार, राजदीप कुमार, राजा कुमार, सोनू कुमार, अभिलाष कुमार, रूपेश कुमार, संजीत कुमार, अक्षय कुमार, किशोर कुमार, नवीन कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू कुमार, आशीष कुमार, विकास कुमार ने कहा कि सरकार एवं विश्वविद्यालय देशों के भविष्य को दमन के वजाय उनकी की वाजिब मांगों को सूना जाना चाहिए। यही एक स्वस्थ लोकतंत्र का तकाजा है लेकिन उनके उलट प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर सरकार के इशारों पर पुलिस ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए लाठीचार्ज बरसाई तथा छात्रा बहनों के कपड़े फार दिए गए। जिसकी जितनी निंदा की जाय वह कम ही होगा।
विश्व विद्यालय प्रधान महासचिव जापान यादव, चंचल कुमार, शिवम कुमार, हिमांशु कुमार, पप्पू कुमार ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देशों में हर तरफ अराजकता एवं प्राइवेटजेशन किया जाना युवाओं को बेरोजगार करने का सोची समझी साजिश है। जिसका छात्र राजद कड़ी शब्दों में मुखालिफत करती है।
इस अवसर पर उपस्थित ज्योतिष कुमार, राहुल पासवान, मनीष कुमार, आनंद कुमार, अजय कुमार, बबलू कुमार तथा दर्जनों छात्र राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।