Thu. Apr 24th, 2025

क्रिकेट बालक-14 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिले की टीम मधेपुरा रवाना

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

22 नवंबर 2019

शुक्रवार

कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना तथा जिला प्रशासन, मधेपुरा के द्वारा 19 से 28 नवम्बर तक मधेपुरा में आयोजित होनेवाले राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट (बालक) अंडर-14 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बेगूसराय जिले के 16 खिलाड़ियों को आज खेल विभाग के द्वारा जर्सी प्रदान कर खेलने के लिए मधेपुरा रवाना किया गया।

विदित हो कि यह प्रतियोगिता मधेपुरा में आयोजित है जिसमें बिहार के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले खिलाड़ी :-

अंडर:-14 क्रिकेट(बालक)-

अभिराज दत्त, अमित कुमार बादल, आयुष गौतम, आदित्य कुमार, आशीष कुमार, अंकित कुमार,मोहम्मद आशिक खान, निखिल कुमार, प्रियांशु राज, प्रियांशु दत्त, दिव्यांशु कुमार, मोहम्मद समीर, दुष्यंत कुमार, अबू तल्हा, यशराज,नवनीत कुमार

टीम प्रभारी:-अभय शंकर आर्य

यह जानकारी देते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बेगूसराय भुवन कुमार ने कहा कि विद्यालय खेलों में बेगूसराय से क्रिकेट बालक-14 की टीम राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा गया है। मेरी ओर से खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की सुभकामना है। ताकि आगे इस खेल का विकास जिले में हो सके। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल में अनुशासन के साथ लगन, मेहनत तथा धैर्य के साथ खेलने की सलाह दी।

इस अवसर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौरव भारद्वाज, दीपक कुमार, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार, क्रिकेट संयोजक अरुनव पंकज, कन्हैया कुमार मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed