भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
राजीव नयन ::–
20 नवंबर 2019
बुधवार
सरकार द्वारा प्रायोजित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आज बुधबार को मेहदौली, चंदौर एवं बनबारीपुर गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस अभियान के टीम लीडर मनीष कुमार के नेतृत्व में डेविड कुमार, रिंकू कुमार, दिलखुश कुमार, मिथलेश कुमार, संगीता कुमारी एवं इशाखा कुमारी के द्वारा नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक करने का काम किया। इतना ही नहीं एल ई डी के माध्यम से गीत संगीत के द्वारा भी गांव के लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा–” बेटी देना उस घर में–शौचालय हो जिस घर में ” ।
आज के टीम द्वारा घर-घर शौचालय बनाने एवं शौच के बाद साबुन से हाथ धुलाई कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए उक्त जागरूकता अभियान को क्षेत्र के लोगों ने काफी सराहा।
इस मौके पर मेहदौली पंचायत के मुखिया सुरेश कुमार, चंदौर के मुखिया अशोक कुमार सिंह एवं बनबारीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू साह सहित सभी जगह सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।