Fri. Apr 25th, 2025

बेगूसराय क्रिकेट (बालक) अंडर-19 की टीम भागलपुर रवाना

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::–

20 नवंबर 2019

बुधवार

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में 19 से 28 नवम्बर तक भागलपुर जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय क्रिकेट (बालक) अंडर-19 की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय की टीम को विभाग द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ तनवीर आलम ने कहा कि क्रिकेट के खेल से वर्तमान समय में दर्जनों खिलाड़ी सोहरत कमा रहे हैं। इसे और भी क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि और भी नए खिलाड़ी सामने आ सके। साथ ही उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को अपने से जूनियर खिलाड़ियों को खेल में जरूरी टिप्स तथा सहयोग देने की अपील की, ताकि उनका भी मनोबल ऊँचा हो सके।

बेगूसराय जिले की टीम :-

अंडर:-19 (बालक)

मनजीत कुमार (कप्तान),

युवराज,अंशराज,

सूरज कुमार गुप्ता,

शुभम,

अंकित राज(विकेटकीपर),

आदित्य कुमार,

मोहम्मद इस्माइल,

मोहम्मद सैफी,

मोहम्मद जकारिया,

अंकित कुमार,

आलोक राज,

मोहम्मद उमर,

रितिक कुमार,

गुलशन कुमार,

अभिषेक कुमार,

मनीष कुमार

इस अवसर पर पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी गौरव भारद्वाज, अभय शंकर आर्य, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, अरविंद कुमार, क्रिकेट संयोजक अरुणभ पंकज, टीम प्रभारी कन्हैया भारद्वाज एवं कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed