शिवाजीनगर, समस्तीपुर ::-
सत्यम कुमार महतो ::-
19 नवंबर 2019
मंगलवार
आज मंगलवार की सुबह सातमालपुर के पास ट्रक एवं मोटरसाइकिल के टक्कर में चालक की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल चालक को आनन-फानन में सदर अस्पताल समस्तीपुर ले जाया गया। जहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया। लेकिन मोटरसाइकिल चालक रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मोटरसाइकिल चालक की पहचान शिवाजी नगर प्रखंड के परसा पंचायत निवासी विनोद मंडल के बड़े पुत्र 27 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में किया गया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आज सुबह संतोष अपने ससुराल बिरौल प्रखंड के उसरी धाम से अपने कार्यस्थल मोटरसाइकिल से हाजीपुर जा रहा था। इसी बीच सातमालपुर के पास ट्रक से टक्कर हो जाने के कारण गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मौत की खबर गांव बालों को मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया मृतक के सगे संबंधी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
इस दुखद घटना में सांत्वना देने बालों में मुखिया दीपा कुमारी, राजद नेत्री डॉ उर्मिला सिन्हा, विकेश कुमार, रामनाथ पंडित, मणिकांत सिंह, विद्यासागर सिंह, दिगंबर कुमार, रोशन कुमार, रामदेव मंडल, रामाशीष, रामकृत सिंह, अरुण मंडल आदि थे।