बेगूसराय ::-
विजय श्री ::-
19 नवंबर 2019
मंगलवार
बेगूसराय के पांच अंगीभूत कॉलेजों में होने वाले छात्र संघ के चुनाव में एआईएसएफ, एनएसयूआई, छात्र जाप एवं छात्र राजद के गठबंधन को लेकर आज मंगलवार को जिला ऑफिस में इन तमाम छात्र संगठनों का एक प्रेस वार्ता आयोजित किया गया।
प्रेस से बातचीत करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमिन हमजा एवं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि बेगूसराय के महाविद्यालयों में सरकारी सांप्रदायिक छात्र संगठनो को सफाया करने के लिए हमारा लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट गठबंधन बनाया गया है।
इस डेमोक्रेटिक फ्रंट में सरकारी सांप्रदायिक छात्र संगठन को हराने के लिए और भी छात्र संगठनों के लिए दरवाजा खुला है, वह भी हमारे साथ आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि तमाम सिस्टम सरकारी सांप्रदायिक छात्र संगठन के पास रहने के बावजूद वह लोग कभी छात्र हित में उस सिस्टम का प्रयोग करके उनकी मदद तक नहीं की।
उनके विश्वविद्यालय चैनल पर जीतने के बाद विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक अराजकता का माहौल बना। साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ मिलीभगत करके तमाम वर्गों में सीट की फीस भी तिगुना बढ़ाकर उन पैसों का बंदरबांट किया और कमीशन खाया। ऐसे छात्र संगठनों को चुनाव लड़ने तक का अधिकार नहीं है। छात्र ऐसे छात्र संगठनों से बचें।
एआईएसफ जिला अध्यक्ष सजग सिंह, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष टिंकू कुमार, छात्र राजद के अमर यादव, छात्र जाप के अंजय कुमार एनएसयूआई के जी डी कॉलेज पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस कुमार, पवन कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारी लड़ाई बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय, कैंपस के अंदर लोकतांत्रिक और स्वच्छ वातावरण, नियमित वर्ग संचालन कर कोर्स पूरा करने की गारंटी, शिक्षकों शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली, ई लाइब्रेरी सहित कैंपसों के अंदर छात्रों को मूलभूत सुविधाओं को देना मुख्य मुद्दा होगा। दूसरी तरफ उन लोगों का छात्रों के मूलभूत सुविधाओं से बहुत दूर सिर्फ धर्म के नाम पर, जात पात के नाम पर वोट मांगना मुद्दा है।
इस वार्ता में जी डी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव अमरेश कुमार, अभिनव कुमार, ऋषभ कुमार, ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, आरजू खान, मोनू कुमार, छात्र जाप के धर्मराज कुमार, रोहित कुमार इत्यादि सहित दर्जनों छात्र नेता मौजूद थे।