जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न ::: विधानसभा चुनाव की तैयारी मे जुटने का आह्वान
वीरपुर-बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार ::-
19 नवंबर 2019
मंगलवार
आज मंगलवार को वीरपुर प्रखंड के भवानन्दपुर मे जदयू की प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कौशल राय ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य सह विधानसभा सभा प्रभारी गणेश राम चन्द्रवंशी ने कार्यकर्ताओ से आगामी बिहार विधानसभा सभा चुनाव की तैयारी मे जुट जाने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए सरकार द्वारा किए जा रहे कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुँचाने की अपील कार्यकर्ताओ से की।
बैठक के अंत मे सर्वसम्मति से बूथ कमिटी की निर्माण हेतु पंचायत वार प्रभारी नियुक्त किया गया। जिसमे नौला पंचायत मे सुधीर कुमार, डीह पर पंचायत मे चंदन झा, भवानंदपुर पंचायत मे अमित राय, वीरपुर पूर्वी पंचायत मे महेंद्र पंडित, वीरपुर पश्चिमी पंचायत मे फूलचंद यादव, गेन्हरपुर पंचायत मे उपेन्द्र पासवान, पर्रा पंचायत मे चन्द्रमौली पासवान एवं जगदर पंचायत मे अरविंद दास को पंचायत प्रभारी बनाया गया है।
भारती कुमारी को बूथ निर्माण कमिटी का प्रखंड प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर जदयू नेता शिव कुमार शर्मा, डाॅ मंटून दास, प्रखंड सचिव उपेन्द्र पासवान, अशोक दास समेत कई जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।