Fri. Jul 18th, 2025

उर्दू अनुवादक की बहाली को लेकर अंजुमन तरक़्क़ी ए उर्दू की एक दिवसीय बैठक

बेगूसराय::–

नूर आलम ::–

18 नवंबर 2019

सोमवार

आज सोमवार को जिला अंजुमन तरक़्क़ी ए उर्दू की एक दिवसीय बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता बेगूसराय मदरसा बदरुल इस्लाम के मोदर्रीस मुफ़्ती मोहम्मद नेहाल खां साहेब ने की।

बैठक में बिहार सरकार के द्वारा ली जा रही उर्दू अनुवाद, सहायक उर्दू अनुवाद, वरीय उर्दू अनुवादक, अनुवाद पदाधिकारी के पदों पर बहाली को लेकर चर्चा की गई।जिसमें बहाली को लेकर कई बातों पर बैठक में लोगों ने अपनी अपनी सहमती जतायी।

बैठक में अंजुमन तरक्की ए उर्दू के जिला सचिव मो.रूहुल्लाह ने कहा कि शुरू से उर्दू के हक़ में बिहार अंजुमन तरक़्क़ी ए उर्दू के सचिव अब्दुल कय्यूम अंसारी का किरदार अहम रहा है। वर्ष 2013 में स्पेशल उर्दू टीईटी के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था कई जिलों में की गई थी। इसी के तर्ज पर बिहार अंजुमन तरक़्क़ी ए उर्दू के सचिव अब्दुल कय्यूम अंसारी के निर्देश मिलने के बाद उर्दू अनुवादक के विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के तैयारी कराने की व्यवस्था की जाएगी।जिससे जायदा से ज्यादा उम्मीदवार इस बहाली में कामयाब हों।

वहीं उन्होंने कहा कि जो उम्मीदवार उर्दू अनुवादक के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह बिहार कर्मचारी चयन आयोग, पटना के साइट पर नोटिफिकेशन देखें। जो उम्मीदवार नोटिफिकेशन के मुताबिक योग्यता रखते हों वह इस बहाली में ज़रूर हिस्सा लें। वक़्त वक़्त पर जिला अंजुमन तरक़्क़ी ए उर्दू से सलाह लें सकते हैं।

इस बैठक में मौलाना फैजान साहेब, हाफिज इजराइल साहेब, हाफिज सफीक साहेब, अंजुमन तरक़्क़ी ए उर्दू के उपाध्यक्ष समेत आदि लोग मौजूद रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed